इटावा/महेवा। परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत ब्लॉक महेवा की जूनियर स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगित...
इटावा/महेवा। परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत ब्लॉक महेवा की जूनियर स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार को न्याय पंचायत कर्वा बुजुर्ग स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर पूर्व बीआरसी प्रभारी संजय द्विवेदी, नोडल संकुल शिक्षक अमित त्रिपाठी व श्याम त्रिपाठी, जिला पीटीआई गौरव पाठक, ब्लॉक पीटीआई योगेंद्र चौधरी, एआरपी श्रीमती पूजा चौधरी एवं प्रधानाध्यापक उमेश कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।
कड़े मुकाबले के बाद बालिका वर्ग में न्याय पंचायत लुधियानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय इलाही की टीम ने बाजी मारी, जबकि बालक वर्ग में न्याय पंचायत कर्वा बुजुर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल रहा।
मुख्य अतिथि परसूपुरा मेला मलिक मेजर पाण्डेय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को नगद धनराशि व मेडल देकर सम्मानित किया। जिला पीटीआई गौरव पाठक ने खिलाड़ियों को खेल संबंधी टिप्स दिए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में उमेश कुमार, राजीव त्रिपाठी, रविशंकर त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित कुमार पाण्डेय ने किया और अंत में नोडल संकुल शिक्षक अमित त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं