दिल्ली प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से कानपुर सांसद रमेश अवस्थी एवं शिमला सांसद सुरेश कश्यप ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात ...
दिल्ली प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से कानपुर सांसद रमेश अवस्थी एवं शिमला सांसद सुरेश कश्यप ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में प्रदेश और देशहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सांसदों ने राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री को बधाई दी। साथ ही, भविष्य में आपसी सहयोग के माध्यम से जनकल्याण को और मजबूत करने का संकल्प भी व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सांसदों का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार विकास और सुशासन की दिशा में निरंतर कार्यरत है तथा केंद्र और राज्य के बीच बेहतर तालमेल से आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं