Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गाजियाबाद में लड़के को बंधक बनाकर पीटा, भाई-बहन के तोड़ दिए दांत

 गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में किशोर को बंधक बनाकर पीटने और भाई-बहन के दांत तोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सात नामजद समेत कुल 1...


 गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में किशोर को बंधक बनाकर पीटने और भाई-बहन के दांत तोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सात नामजद समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लड़की से साथ की अश्लील हरकत


इंद्रगढ़ी निवासी युवती ने बताया कि 30 मई को 14 वर्षीय भाई को अभिषेक, प्रिंस, चिंटू, सौरभ, सूरज, प्रिंस का मामा, अशरफ उर्फ पप्पू और पांच-छह लोग बंधक बनाकर पीट रहे थे। बड़े भाई ने उसे बचाया। दोनों भाई जैसे ही घर पहुंचे तो अभिषेक ने साथियों के साथ फिर पर हमला कर दिया। युवती का कहना है कि हमले के दौरान आरोपियों ने उनके साथ न सिर्फ अश्लील हरकत की, बल्कि खींचकर साथ ले जाने का प्रयास किया। हमले में उनके और उनके बड़े भाई के दांत टूट गए। हमलावर जाते समय वह मोबाइल फोन, पर्स आदि सामान छीनकर ले गए।

 

पीड़ित पक्ष को ही जेल भेजने का आरोप


युवती का कहना है कि 31 मई को मसूरी थाने में शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस ने उनके दोनों भाइयों, मां और चाचा के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया और छोटे भाई और चाचा को जेल भेज दिया। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि सात नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पूर्व में दर्ज मुकदमे को लेकर भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं