एनएच-नौ पर यूपी गेट से दिल्ली में प्रवेश करने वाले हजारों वाहन चालकों को जल्द जाम से राहत मिलने वाली है। यूपी गेट स्थित एमसीडी टोल बूथ को हट...
एनएच-नौ पर यूपी गेट से दिल्ली में प्रवेश करने वाले हजारों वाहन चालकों को जल्द जाम से राहत मिलने वाली है। यूपी गेट स्थित एमसीडी टोल बूथ को हटाया जाएगा। दिल्ली आने जाने वाले लोग सरकार के इस फैसले से खुश हैं।
रोजाना हजारों लोग यहां से गुजरते हैं
यूपी गेट से दिल्ली की ओर रोजाना हजारों की संख्या में लोग नौकरी और अन्य कार्यों के लिए जाते हैं। यह नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई क्षेत्रों से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए प्रमुख रास्तों में से एक है, जिसके चलते इस पर हर समय वाहनों का दबाव रहता है। नोएडा की एक निजी कंपनी में कैब चलाने वाले हर्ष कुमार ने बताया कि टोल वसूली मासिक पास, फास्टैग और नकद तीनों माध्यमों से की जाती है, लेकिन सुव्यवस्थित प्रक्रिया न होने के कारण टोल बूथ पर अव्यवस्था फैल जाती है। निजी वाहनों को भी लंबी कतारों में फंसना पड़ता है।
फंस जाती हैं एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी
जाम के कारण कई बार एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और स्कूल बस जैसे आपातकालीन वाहन भी फंस जाते हैं, जिससे जरूरी सेवाएं प्रभावित होती हैं। रोजाना गुरुग्राम जाने वाले ज्ञानेंद्र सिंह कहते हैं कि जाम के चलते ईंधन की भी अनावश्यक बर्बादी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि एमसीडी टोल मुख्य रूप से दिल्ली में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों से वसूला जाता है, लेकिन अव्यवस्थित संचालन के चलते निजी वाहन चालक भी प्रभावित हो रहे हैं। टोल हटने की सूचना के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं