गाजियाबाद के गोविंदपुरम में आईबी कर्मचारी और उनकी बड़ी बहन की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतकों के मामा ने आरोप लगाया है कि सौ...
गाजियाबाद के गोविंदपुरम में आईबी कर्मचारी और उनकी बड़ी बहन की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतकों के मामा ने आरोप लगाया है कि सौतेली मां, पिता और दादा की प्रताड़ना से तंग आकर भाई-बहन ने जान दे दी। मूलरूप से थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के गांव अयादनगर निवासी 25 वर्षीय अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू और उनकी 28 वर्षीय बड़ी बहन अंजलि सौतेली मां रितु के साथ गोविंदपुरम एच-ब्लॉक रहते थे।
अविनाश के पिता सुखबीर सिंह काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीआईएसआर) में जॉब करते हैं। उनकी पोस्टिंग गोवा में है। वर्ष 2007 में अविनाश की मां कमलेश की मौत होने के बाद उनके पिता ने रितु से दूसरी शादी कर ली थी। अविनाश इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चाणक्यपुरी दिल्ली स्थित दफ्तर में काम करते थे, जबकि अंजलि नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। अविनाश की सौतेली मां रितु सरकारी टीचर हैं। गुरुवार को भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली थी।
मां कमलेश ने खा लिया था जहर : हापुड़ में रहने वाले अविनाश के मामा देवेंद्र कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल 1995 को उन्होंने बहन कमलेश की शादी सुखबीर सिंह से की थी। कुछ साल बाद सुखबीर सिंह के मेरठ निवासी रितु से संबंध हो गए, जिसके चलते सुखबीर सिंह कमलेश को प्रताड़ित करने लगे। देवेंद्र का आरोप है कि सुखबीर ने रितु से शादी करने के लिए वर्ष 2007 में उनकी बहन कमलेश को जहर देकर मार दिया। दोनों बच्चों की परवरिश को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। देवेंद्र ने बताया कि बहन की मौत के सालभर बाद ही सुखबीर सिंह ने रितु से शादी कर ली थी।
‘सौतेली मां और पिता कहते थे, तुम भी मर जाते तो अच्छा होता’
देवेंद्र कुमार के मुताबिक, अविनाश और अंजलि सौतेली मां रितु और पिता सुखबीर सिंह की प्रताड़ना से तंग आ चुके थे। वह दोनों बच्चों से कहते थे कि अच्छा होता कि वह भी अपनी मां के साथ ही मर जाते। बच्चों के दादा भगवान सहाय भी आरोपियों का साथ देते थे। देवेंद्र का कहना है कि दो दिन पहले रितु का दोनों बच्चों से झगड़ा हुआ था। इससे दोनों बच्चे परेशान थे। देवेंद्र ने रितु, सुखबीर सिंह और भगवान सहाय के खिलाफ शिकायत दी है।
भास्कर वर्मा, एसीपी, कविनगर, ''पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और शिकायत की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।''
कोई टिप्पणी नहीं