Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली-NCR में फिर 2 दिन झमाझम बारिश, 8 अगस्त तक कब कैसा रहेगा मौसम?

  दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। दिन में ज्यादातर हिस्से में बादल छाए रहे। इसकी वजह से तापमान क...

 


दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। दिन में ज्यादातर हिस्से में बादल छाए रहे। इसकी वजह से तापमान कम रहा लेकिन दूसरे दिन शनिवार को उमस के कारण लोग परेशान रहे। मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। इससे दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। खासकर दिल्ली के बवाना, बदीली, आजादपुर, पीतमपुरा, सफदरजंग, लोदी रोड और एनसीआर के गाजियाबाद, इंदिरापुरम, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें या हल्की बारिश देखी जा सकती है।

इसके बाद दो दिन यानी 3 और 4 अगस्त को मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। साथ ही गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।


मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सें में हल्की से मध्यम बारिश का एक-दो दौर देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान फतेहाबाद, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है। फिर 5 से 8 अगस्त के दौरान दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट हल्के बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।


मौसम विभाग की मानें तो 8 अगस्त तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है जबकि, न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है। दिल्ली में रुक-रुक कर जारी बारिश के कारण हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। इसके आगे दो दिन तक ऐसा ही रहने का अनुमान है। दिल्ली में शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 59 अंक रिकॉर्ड किया गया था।




कोई टिप्पणी नहीं