गुरुग्राम सेक्टर-99ए में बन रहा 220 केवीए क्षमता का बिजलीघर इस साल दिसंबर महीने तक तैयार हो जाएगा। इसके बनने से आसपास लगते पांच सेक्टरों मे...
गुरुग्राम सेक्टर-99ए में बन रहा 220 केवीए क्षमता का बिजलीघर इस साल दिसंबर महीने तक तैयार हो जाएगा। इसके बनने से आसपास लगते पांच सेक्टरों में बनी सोसाइटियों को लाभ होगा। अभी इन सोसाइटियों में सेक्टर-107 के बिजलीघर से बिजली सप्लाई होती है।
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की तरफ से सेक्टर-99ए में करीब 52 करोड़ रुपये की लागत से बिजलीघर तैयार किया जा रहा है। यह बिजलीघर 31 जुलाई तक बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन पिछले साल नवंबर माह में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के उल्लंघन पर इस बिजलीघर को सील कर दिया था। आरोप था कि निर्माण पर प्रतिबंध के बावजूद इसे बनाया जा रहा है। इसके चलते निर्माणाधीन एजेंसी पर करीब 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद सील खोली गई। इस वजह से निर्माण में देरी हुई।
एचवीपीएन ने निर्माण की समयसीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। एजेंसी को तय समय में कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।
16 घंटे आपूर्ति ठप रही
बुधवार रात को तीन बजे द्वारका एक्सप्रेसवे और ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित 18 सोसाइटियों में बिजली की अघोषित कटौती हुई थी। बाद में पता चला कि सेक्टर-107 स्थित बिजलीघर में फाल्ट के चलते बिजली कट हुआ था। करीब 16 घंटे के बाद इन सोसाइटी में बिजली सप्लाई बहाल हुई। अधिकांश रिहायशी सोसाइटी जनरेटर पर आश्रित रहीं। सेक्टर-102 स्थित सनसिटी एवेन्यू, आरओएफ आलियास, सिग्नेचर सोलेरा सोसाइटी में सबसे अधिक दिक्कत हुई, क्योंकि यह अफॉर्डेबल हाउंसिंग स्कीम के तहत विकसित हैं।
कई सेक्टर के लोगों को फायदा मिलेगा
इस बिजलीघर के बनने से सेक्टर-99, 99ए, 102, 103 और 104 में निर्मित और निर्माणाधीन सोसाइटियों को फायदा मिलेगा। यह बिजली घर 220/33 केवीए क्षमता का तैयार किया जा रहा है। निर्मित सोसाइटी को अभी सेक्टर-107 के बिजलीघर से बिजली की सप्लाई होती है। नया बिजली घर बनने के बाद सेक्टर-107 के बिजली लोड को एचवीपीएन की तरफ से इसके ऊपर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बीके राघव, अक्षीक्षण अभियंता, एचवीपीएन, ''सेक्टर-99ए में बिजलीघर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसे दिसंबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने के बाद आसपास लगती सोसाइटियों को लाभ मिलेगा।''
कोई टिप्पणी नहीं