Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

जरूरत पड़ी तो 10 लाख मकान भी बनाएंगे और गरीबों को देंगे.. CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान

 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गरीबों और झुग्गीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार न केवल मौजूदा 50000 ...


 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गरीबों और झुग्गीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार न केवल मौजूदा 50000 जर्जर फ्लैट्स को ठीक करेगी, बल्कि जरूरत पड़ी तो 10 लाख नए मकान बनाकर गरीबों को आवंटित किए जाएंगे। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर गरीब को घर' के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

AAP सरकार पर निशाना


सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2011 में बने फ्लैट्स, जिन पर अरबों रुपये खर्च हुए, सरकारी लापरवाही और 'बदनियती' के कारण झुग्गीवासियों तक नहीं पहुंचे। गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा,'उनकी मंशा थी कि गरीब बिना व्यवस्थाओं के झुग्गियों में ही पड़े रहें।' अब इन फ्लैट्स की जर्जर हालत के लिए फिर से करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

 

'हर झुग्गीवासी को घर'


गुप्ता ने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार का मकसद हर झुग्गीवासी को छत और बेहतर भविष्य देना है। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार मन से चाहती है कि हर गरीब को घर मिले, बहन-बेटियों को सुरक्षित माहौल मिले। इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी एजेंसी बिना पुनर्वास योजना के झुग्गियों को नहीं तोड़ेगी।'


विपक्ष को जवाब, 'अब चिल्लाने से क्या फायदा?'


विपक्ष पर निशाना साधते हुए गुप्ता ने कहा, 'जिन्होंने वर्षों तक झुग्गीवासियों को एक मकान तक नहीं दिया, वे अब झुग्गी टूटने पर चिल्लाते हैं। क्या वे हमारा इंतजार कर रहे थे कि भाजपा आएगी और गरीबों को घर देगी?' उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस काम को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है।

 

'10 लाख मकानों का वादा'


सीएम ने अपने बयान में एक बड़ा वादा किया, 'हम जरूरत पड़ने पर 10 लाख मकान बनाने की भी तैयारी करेंगे और हर गरीब को आवंटित करेंगे।' यह ऐलान दिल्ली के लाखों झुग्गीवासियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जो वर्षों से बेहतर आवास की बाट जोह रहे हैं। रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री के विज़न के तहत लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि हर झुग्गीवासी को घर मिले, सुरक्षा मिले और बेहतर भविष्य मिले।




कोई टिप्पणी नहीं