गुर्जर भवन कोटला दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सिरसा-ग्रेटर नोएडा निवासी नि...
गुर्जर भवन कोटला दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सिरसा-ग्रेटर नोएडा निवासी निक्की पुत्री श्री भिखारी सिंह विपिन भाटी के साथ हुए जघन्य दहेज हत्या प्रकरण पर चर्चा हुई। इस दौरान तेल डालकर जिंदी जलाने की घटना की निंदा करते हुए दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा गया और गायत्री मंत्र का जाप किया गया।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि निक्की की हत्या अत्यंत दुखद एवं विचलित करने वाली घटना है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, डॉक्टर जिले राम, एडवोकेट रामशरण नागर, डिब्रू सिंह मुंडन, सिंहराज गुर्जर, विपिन प्रधान एवं संजय भाटी ने निक्की के पैतृक आवास ग्राम रूपवास जाकर परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
बैठक में महासभा ने समाज में फैली दहेज और अन्य कुरीतियों पर कड़ा रुख अपनाने तथा 31 अक्टूबर पटेल जयंती और आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में समाज हित में निर्णायक कदम उठाने का संकल्प लिया। महासभा ने पीड़ित परिवार के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत बेटी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।
कोई टिप्पणी नहीं