पटना एम्स में शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने शिवहर जेडीयू विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध मे...
पटना एम्स में शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने शिवहर जेडीयू विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध में काम पर जाने से इनकार कर दिया. इस बीच विधायक चेतन आनंद और एम्स स्टाफ यानी दोनों पक्ष की ओर से मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस एम्स के CCTV कैमरों को खंगाल रही है. ये जानकारी पटना सिटी एसपी भानु प्रताप ने दी है.
दरअसल, फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स में बीते रात विधायक चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. आरोप लगाया है कि एम्स गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसको लेकर विधायक ने फुलवारी शरीफ थाना एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. वहीं सिटी एसपी ने बताया कि बीती रात एम्स में दो पक्षों के बीच गालीगलौज और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें से एक पक्ष डॉ आयोशी सिंह हैं. उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरे पक्ष से एम्स प्रशाशन की तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
अस्पताल स्टाफ ने क्या लगाए विधायक पर आरोप?
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है. साथ ही साथ मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इधर, एम्स-पटना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को लिखे एक पत्र में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने विधायक आनंद के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. साथ ही साथ कहा है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को बढ़ाया जाए.
आरडीए ने पत्र में आरोप लगाया, ‘विधायक, उनकी पत्नी और उनके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक तान दी. एक अस्पताल के सुरक्षाकर्मी को बेरहमी से घायल कर दिया गया और रेजिडेंट डॉक्टरों को उनके ही कार्यस्थल पर धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.’
विधायक आनंद ने क्या लगाए आरोप?
विधायक आनंद ने कहा, ‘मैं और मेरी पत्नी बुधवार रात एम्स में भर्ती अपने एक समर्थक से मिलने गए थे. मुझे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इस पर मेरी पत्नी को हस्तक्षेप करना पड़ा. उसी समय, अन्य कर्मचारी आए और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा. मुझे बीच-बचाव करना पड़ा. मेरी पत्नी की कलाई और पीठ पर चोटें आईं. मुझे भी कर्मचारियों ने कुछ देर तक बंधक बनाकर रखा. आखिरकार, हम स्थानीय पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई.’ विधायक की मां लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं, जबकि आनंद आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए थे.
कोई टिप्पणी नहीं