थुम्बली पावर ट्रांसफार्मर खराब, 40 गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित

 



थुम्बली, 7 जुलाई 2025:


ग्राम पंचायत थुम्बली में स्थित पावर ट्रांसफार्मर 3 जुलाई को हुई बारिश के बाद खराब हो गया, जिससे आसपास के करीब 40 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। प्रारंभिक मरम्मत प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिली। बाड़मेर से आई तकनीकी टीम भी ट्रांसफार्मर को सुधारने में असफल रही।


कनिष्ठ अभियंता भरत वैष्णव ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है और सोमवार तक थुम्बली में स्थापित कर दिया जाएगा। तब तक ग्रामवासियों को रोटेशन पद्धति से बिजली दी जा रही है। इस कार्य में सहायक अभियंता दुर्गाराम चौधरी, लाइनमैन राकेश कुमार सिंह, ऑपरेटर हुकमाराम परिहार समेत पूरी टीम जुटी हुई है।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ