दुर्ग, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने बुधवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल सुरेन्द्र साह...
दुर्ग, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने बुधवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल सुरेन्द्र साहू पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहते थे। उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी, जब वह घर लौटी तो उसने अपने पति को फंदे से लटका पाया। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने के लिए जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले साढ़े छह वर्षों में राज्य में अर्धसैनिक बलों सहित 177 सुरक्षाकर्मियों ने पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याओं से तंग आकर आत्महत्या की है।
कोई टिप्पणी नहीं