Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

खेल : विक्टोरिया के पहले खिताब की राह में ओसाका

शोल्डर : टेनिस : कनाडा की एमबोको रायबाकिना को हराकर बैंक ओपन के फाइनल में जगह बनाई, ओपन युग में एक टूर्नामेंट में तीन ग्रैंड स्लैम खिलाड़ियो...


शोल्डर : टेनिस : कनाडा की एमबोको रायबाकिना को हराकर बैंक ओपन के फाइनल में जगह बनाई, ओपन युग में एक टूर्नामेंट में तीन ग्रैंड स्लैम खिलाड़ियों को हराने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी मॉन्ट्रियल, एजेंसी। कनाडा की 18 वर्षीय विक्टोरिया एमबोको एक और उलटफेर भरी जीत के साथ पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई। दुनिया की 85वें नंबर की खिलाड़ी विक्टोरिया ने बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को तीन सेट तक चले मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए नौवीं वरीय एलेना रायबाकिना को 1-6, 7-5, 7-6 से पराजित किया। यह मुकाबला दो घंटे 45 मिनट तक चला।

विक्टोरिया ओपन युग में एक डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट तीन ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ियों को मात देने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं। रायबाकिया से पहले उन्होंने कोको गफ और सोफिया केनिन को मात दी थी। खिताब के लिए विक्टोरिया का सामना जापान की नाओमी ओसाका से होगा। चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका ने डेनमार्क की कार्ला टॉसन को 6-2, 7-6 से शिकस्त देकर तीन साल बाद किसी टूर्नामेंट फाइनल का टिकट कटाया। तो विक्टोरिया बनेंगी तीसरी खिलाड़ी : विक्टोरिया अगर शुक्रवार को खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह ओपन युग में यह ट्रॉफी जीतने वाली अपने देश की चौथी खिलाड़ी बना जाएंगी। इससे पहले फाये उरबन (1969) और बियांका आंद्रीस्क्यू (2019) यह खिताब जीत चुकी हैं। वहीं वह फाइनल में पहुंचने वाले चौथी और अपने देश की सबसे युवा खिलाड़ी हैं। दस साल में पहली : वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने विक्टोरिया पिछले दस साल में पहली जबकि ओपन युग में तीसरी खिलाड़ी हैं। वह मोनिका सेल्स (1995) और सिमोना हालेप (2015) के क्लब में शामिल हो गईं। अपने पहले ही डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली भी तीसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले कैरोलीन डोलेहाइड (गुआडालाजारा 2023) और अन्ना कालिंस्काया (दुबई 2024) ने ऐसा किया था। ---------- खाचानोव ने ज्वेरेव को किया बाहर अब शेल्टन से टक्कर रूस के 11वें वरीय कारेन खाचानोव ने शीर्ष वरीय जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को उलटफेर का शिकार बनाकर फाइनल में जगह बनाई। खाचानोव ने ज्वेरेव को 6-3, 4-6, 7-6 से पराजित किया। एटीपी टूर पर सात बार के विजेता खाचानोव सामना अब अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा। चौथी वरीयता प्राप्त शेल्टन ने हमवतन टेलर फ्रिट्ज को 6.4, 6-3 से हराकर पहली एटीपी मास्टर्स 1000 के फाइनल में प्रवेश किया। शेल्टन की यह टेलर पर दो मुकाबलों में पहली जीत है। ---------------- नंबर गेम -1 सेट ओसाका ने अब तक टूर्नामेंट में गंवाया है जबकि विक्टोरिया ने दो -3 साल बाद किसी डब्ल्यूटीए 1000 के फाइनल में पहुंचीं ओसाका -4 खिलाड़ी ही कनाडा की ओपन युगल में अपने घरेलू टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं -----------------




कोई टिप्पणी नहीं