भरथना/इटावा, 27 अगस्त 2025: कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ...
भरथना/इटावा, 27 अगस्त 2025: कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह भरथना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर अभिषेक कुमार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि भरथना स्टेशन पर पूर्व में रुकने वाली मुरी, महानंदा, संगम व लिंक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव महामारी के समय बंद कर दिया गया था, जो अब तक बहाल नहीं किया गया है। पंचायत ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से भरथना कस्बे के साथ ताखा, बकेवर, लखना, बसरेहर और चकरनगर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारी, छात्र व आम लोग लाभान्वित होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष निशांत पोरवाल, भरथना अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमन सोनी, देवाशीष चौहान, ऋषभ पोरवाल, रामप्रकाश पाल, इंद्रपाल सिंह, अमित गुप्ता, संदीप शर्मा और जितेंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं