भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने जिलाध्यक्ष संजीव किसान और तहसील अध्यक्ष रामऔतार यादव के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर ...
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने जिलाध्यक्ष संजीव किसान और तहसील अध्यक्ष रामऔतार यादव के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति में राजस्व निरीक्षक इंद्रपाल यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नवीन गल्ला मंडी में पला व्यवस्था समाप्त कर कंप्यूटर कांटे की व्यवस्था लागू की जाए, नए बिजली मीटर लगाने में उपभोक्ताओं की सहमति अनिवार्य हो, बैंक समितियों में किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध कराई जाए, और मेन चौराहे से रेलमंडी ओवर ब्रिज तक बने जाम की समस्या का समाधान किया जाए।
किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में दुर्वेश पाइया, सुनील यादव, मुन्नेश यादव, चंद्रदीप, मनोज यादव, नसीम सिद्दीकी, रामनारायण, सत्यवीर, जोजी यादव, पवन कुमार आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं