Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्लीवाले ध्यान दें! महंगा हो गया चिड़ियाघर का टिकट, अब इतने रुपये लगेंगे

 दिल्ली चिड़ियाघर की सैर अब थोड़ी महंगी होने वाली है। चिड़ियाघर प्रबंधन टिकट की कीमत को 80 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने की योजना बना रहा ह...


 दिल्ली चिड़ियाघर की सैर अब थोड़ी महंगी होने वाली है। चिड़ियाघर प्रबंधन टिकट की कीमत को 80 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने की योजना बना रहा है। साथ ही, परिसर को और आकर्षक बनाने के लिए नवीनीकरण की तैयारियां भी जोरों पर हैं।


टिकट की कीमत में बदलाव


चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि टिकट की कीमत में यह बढ़ोतरी अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघरों के साथ तालमेल बिठाने के लिए की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया, 'दुनियाभर के कई चिड़ियाघरों में प्रति व्यक्ति टिकट की औसत कीमत 100 रुपये से ज्यादा है। हमारी यह प्रस्तावित बढ़ोतरी उसी दिशा में एक कदम है। हाल ही में हुई एक बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई, हालांकि अभी इसे मंत्रालय को भेजा नहीं गया है।

 

पिछली बार टिकट की कीमत में बदलाव 2021 में हुआ था, जब कोविड-19 के बाद चिड़ियाघर दोबारा खुला। तब वयस्कों के टिकट की कीमत 40 से बढ़ाकर 80 रुपये की गई थी। उससे पहले 2013 में यह 20 रुपये से 40 रुपये हुई थी।

 

20 पैसे से 100 रुपये तक का सफर


क्या आप जानते हैं कि 1959 में जब दिल्ली चिड़ियाघर पहली बार खुला था, तब वयस्कों के लिए टिकट मात्र 20 पैसे और 5 से 12 साल के बच्चों के लिए 10 पैसे था। जी हां और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश मुफ्त था। उस दौर में आगंतुकों को 5 पैसे में चिड़ियाघर का नक्शा भी मिलता था, जो न सिर्फ रास्ता दिखाता था, बल्कि एक यादगार स्मृति चिन्ह भी था।


एक अधिकारी ने बताया, 'यह नक्शा आगंतुकों को प्रमुख पशु-पक्षियों के बाड़ों तक पहुंचने में मदद करता था। इसमें सभी मुख्य आकर्षणों की जानकारी होती थी।'

 

चिड़ियाघर का नया लुक


टिकट की कीमत में बढ़ोतरी के साथ-साथ चिड़ियाघर में कई विकास योजनाएं भी चल रही हैं। प्रबंधन का लक्ष्य आगंतुकों के अनुभव को और बेहतर बनाना है। इसमें परिसर के नवीनीकरण से लेकर नए कार्यक्रमों की शुरुआत तक शामिल है।


कितने लोग आते हैं चिड़ियाघर?


दिल्ली चिड़ियाघर में वीकेंड पर हर दिन करीब 8,000 से 10,000 लोग पहुंचते हैं, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 4,000 से 6,000 के बीच रहती है। यानी, यह जगह हर उम्र के लोगों के लिए एक पसंदीदा ठिकाना है!




कोई टिप्पणी नहीं