Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अजमल खान क्लब ने यूनाइटेड क्लब नोएडा ब्लू को नौ रन से हराया

 गाजियाबाद। ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे जेके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में अजमल खान क्रिकेट क्लब ने यूनाइटेड ...


 गाजियाबाद। ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे जेके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में अजमल खान क्रिकेट क्लब ने यूनाइटेड क्लब नोएडा ब्लू को नौ रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच बने संदीप मोर ने 57 रन की पारी खेली। बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीतकर अजमल खान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया। संदीप मोर ने सर्वाधिक 57 रन, धीरज ने 43, संचित ने 23 और अश्मित ने 21 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से गेंदबाजी में हर्ष को तीन विकेट हासिल हुआ।

इसके अलावा संदीप को दो विकेट और निर्वाण को भी दो विकेट मिला। 212 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब नोएडा ब्लू की टीम 38.3 ओवर में 202 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से हर्ष ने सबसे ज्यादा 53 रन, राघव ने 37, अधिकांश ने 33 और वीर ने 29 रन का योगदान दिया। अजमल खान क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषभ ने तीन विकेट और साहिल ने दो विकेट झटके।




ليست هناك تعليقات