Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सुल्लामल रामलीला कमेटी का भूमि पूजन

 गाजियाबाद। शहर की 128 साल पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला का शुभारंभ 15 सितंबर से रावण दूत की मुनादी से हो रहा है। इसको लेकर बुधवार को घंटाघर ...


 गाजियाबाद। शहर की 128 साल पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला का शुभारंभ 15 सितंबर से रावण दूत की मुनादी से हो रहा है। इसको लेकर बुधवार को घंटाघर रामलीला मैदान में भूमि पूजन किया गया। सांसद अतुल गर्ग ने विधिवत भूमि पूजन किया। पंडितों ने विधिवत रूप से मंत्रों का उच्चारण कर रामलीला मंच को राममय कर दिया। भूमि पूजन में प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप, शहर विधायक संजीव शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे। कमेटी अध्यक्ष अजय बंसल और महामंत्री नरेश अग्रवाल ने बताया कि पहली बार भूमि पूजन चांदी के फावड़े से किया। 15 सितंबर को रावण का दूत नगर भ्रमण करेगा।

उसके बाद 16 सितंबर को गणेश पूजन के बाद लीला प्रारम्भ होगी। इस बार लीला के मंचन, शोभायात्रा व मेले को ओर अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लीला का मंचन सबरंग फाउंडेशन की मंडली करेगी। भूमि पूजन में निर्देशिका नीरा बख्शी, कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल मोनू, उस्ताद अशोक गोयल, संजीव मित्तल, राजेंद्र महेंदी वाले, ललित जयसवाल, पार्षद राजीव शर्मा, नीरज गोयल, अजीत निगम, सौरभ जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।




ليست هناك تعليقات