Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बिहार और पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेन में भीड़ बढ़ी

  गाजियाबाद। रक्षाबंधन नजदीक आते ही गाजियाबाद स्टेशन पर घर जाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गई है। बुधवार को बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली...

 


गाजियाबाद। रक्षाबंधन नजदीक आते ही गाजियाबाद स्टेशन पर घर जाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गई है। बुधवार को बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। अधिकांश ट्रेन दिल्ली से ही भरी हुई आई थीं। रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया जाना है। ऐसे में बिहार, पूर्वांचल की ओर जाने वाले ट्रेन में भीड़ देखने को मिली। बिहार की ओर जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, श्रमजीवी, गोमती, काशी विश्वनाथ जैसी प्रमुख ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे थे। ये सभी ट्रेन गाजियाबाद पहुंचने से पहले ही फुल थी।

बोगियों से लेकर गेट पर भी लोग खड़े नजर आए। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गोमती एक्सप्रेस जैसे ही गाजियाबाद स्टेशन पहुंची तो यात्री चढ़ने के लिए भागने लगे। लोगों को जिस बोगी में जगह मिली, उसी में ही सवार हो गए। इस दौरान कई लोगों की ट्रेन भी छूट गई। प्रताप विहार निवासी राजवीर ने बताया कि उसकी बहन कानपुर में रहती हैं। राखी बंधवाने के लिए कानपुर जाना था, लेकिन भीड़ इतनी थी कि वे ट्रेन में चढ़ ही नहीं सके। कई लोग तो बाथरूम के सहारे भी ट्रेन में चढ़ते सवार दिखे। इस दौरान आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान स्टेशन के गेट से लेकर प्लेटफार्म पर निगरानी करते रहे। आरपीएफ के इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश ने बताया कि स्टेशन और ट्रेन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। प्लेटफार्म पर जवान नियमित रूप से तैनात हैं। ट्रेन आने पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा। हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश मार्ग प्रभावित हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मोतीचूर के पास लैंडस्लाइड होने से बुधवार को ऋषिकेश देहरादून हरिद्वार रेल मार्ग प्रभावित रहा। इसकी वजह से कई ट्रेन का रूट बदल दिया गया तो कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया गया। वहीं गाजियाबाद स्टेशन पर कई लोग इसको लेकर पूछताछ केंद्र पर जानकारी लेते दिखे।




ليست هناك تعليقات