Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पंजाब: बरनाला में मंदिर के रसोई घर में लगी आग, 15 लोग झुलसे, 6 की हालत गंभीर

  पंजाब के बरनाला जिले में मंगलवार शाम एक मंदिर के रसोई घर में उस समय आग लग गई जब एक बड़े चूल्हे में डीजल डालते समय वह फैल गया और आग में 15 ...

 


पंजाब के बरनाला जिले में मंगलवार शाम एक मंदिर के रसोई घर में उस समय आग लग गई जब एक बड़े चूल्हे में डीजल डालते समय वह फैल गया और आग में 15 लोग झुलस गए. पुलिस ने बताया कि 15 लोगों में से छह 70-80 प्रतिशत तक झुलस गए और उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बाकी लोगों को बरनाला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना बरनाला के धनौला स्थित एक मंदिर में शाम करीब सात बजे उस समय हुई जब श्रद्धालुओं के लिए लंगर तैयार किया जा रहा था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक रसोइया द्वारा चूल्हे में डीजल डालते समय डीजल फैलने के बाद रसोई कक्ष में आग तेजी से फैल गई.

 

आग लगने से पति-पत्नी जिंदा जले


वहीं जुलाई में पंजाब के बरनाला में दर्दनाक हादसा हुआ है. घर में आग लगने से पति-पत्नी जिंदा जल गए. दोनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना बरनाला के हलका महलकलां के गांव मूंम की है. गांव मूंम में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. घर में आग लगने से सो रहे पति-पत्नी जल गए. पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया. मृतकों में पति जगरूप सिंह पुत्र लाभ सिंह और पत्नी अंग्रेज कौर है.


शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग


घर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. मृतक दंपती का एक 10 साल का बेटा भी है, लेकिन बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है उसे खरोंच तक नहीं आई. क्योंकि घटना के वक्त उनका बेटा अपने चाचा के घर पर सो रहा था, जिस वजह से मासूम को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.




ليست هناك تعليقات