महाराष्ट्र के जलगांव जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां भीड़ ने 21 साल के युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत ही हो...
महाराष्ट्र के जलगांव जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां भीड़ ने 21 साल के युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत ही हो गई. मृतक का नाम सुलेमान रहीम खान पठान था. दरअसल, सुलेमान की दोस्ती 17 साल की एक लड़की से थी. लड़की के घर और गांव वालों को ये बात बिल्कुल भी रास न आई. उन्होंने सुलेमान को गांव में घुमाया और बुरी तरह पीटा. जब सुलेमान के परिवार वाले उसे बचाने आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, सुलेमान रहीम खान पठान सोमवार सुबह अपने गांव छोटा बेतवाड़ से 15 किलोमीटर दूर जामनेर के लिए निकला था. उसे पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना था. उसी दिन दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सुलेमान अपनी महिला मित्र से भी मिला. दोनों एक कैफे में बैठे थे. तभी 8-10 लोग वहां आए और उसका मोबाइल छीन लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल में एक तस्वीर देखने के बाद उन्होंने सुलेमान को पीटना शुरू कर दिया. वे उसे कैफे से बाहर खींच ले गए.
कोई टिप्पणी नहीं