Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

यूपी के कई जिलों में बादलों का डेरा, दिन में छाया अंधेरा, लखनऊ में स्कूल बंद… अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट

 उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊप...



 उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूरे प्रदेश में मानसून की गतिविधियां और तेज होने की संभावना है. आसमानी आफत की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने लखनऊ के सभी स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी है. डीएम विशाख जी अय्यर ने 1 से 12 क्लास तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को 14 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया है.


भारी बारिश की वजह से अभी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों की 41 तहसीलों में बाढ़ आई हुई है. इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगभग 1.86 लाख लोगो इससे प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार बाढ़ की समस्या से जूझ रहे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए 1100 से अधिक बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं.

 

अलीगंज में धंस गई सड़क, बन गया गड्ढा


लखनऊ में देर रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर राजधानी की सड़कों की पोल खोल दी. अलीगंज में सड़क धंसने से 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा बन गया, हालांकि हादसे के वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. इससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. नगर निगम जोन-3 के अफसर मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया.


यूपी में क्यों हो रही इतनी बारिश?


मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कुछ इलाकों में हो रही लगातार बारिश के पीछे की वजह बताई है. अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर दक्षिण की ओर खिसक गया है. यही कारण है कि आने वाले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.


यूपी के किन राज्यों में होगी भारी बारिश?


मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी भाग के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन से यानी 15 अगस्त से बारिश हल्की होती जाएगी.


मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बड़ौत, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मथुरा, वृंदावन समेत पश्चिमी यूपी के अधिकांश स्थानों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है तथा कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली कड़कने के भी आसार हैं.


इसके अलावा पूर्वी यूपी यानी देवरिया, बलिया, मऊ, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बाराबंकी, गोंडा समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है. मानसून के इस सीजन में उत्तर प्रदेश में अभी तक करीब 500 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 8 फीसदी ज्यादा है.




 

कोई टिप्पणी नहीं