दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी उमस से राहत, सुबह-सुबह छाया घना अंधेरा



दिल्ली एनसीआर में मानसूर अपना असर दिखाने लगा है. देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. जानकारी के मुताबिक रात भार बारिश का सिलसिला जारी रहा है, जबकि सुबह भी मूसलाधार बारिश हुई है. बता दें कि आज भी मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. रात भर हुई बारिश की वजह से तापमान दिल्ली का गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.


दरअसल दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही मौसम बदल गया है. दिल्ली में सुबह भी घने बादल छाए हुए हुए हैं और आसमान में बिजली चमक रही है. वहीं नोएडा में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर दी है.


 

दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश


दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से लेकर शाम तक उमस और धूप से लोगों का हाल बेहाल था. वहीं देर रात से लेकर सुबह तक दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने थोड़ी राहत दी है. इसके साथ ही गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है.


तेज हवाएं चलने का अनुमान


बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. यहां आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके साथ ही आज कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.


आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट


आईएमडी ने राजधानी में आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें कहा गया था कि दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. जबकि नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.


लोगों को मिली बड़ी राहत


बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुई भारी बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. वहीं पूरे एनसीआर में भी अच्छी बारिश रात भर देखने के लिए मिली है. इसी के मुताबिक मौसम विभाग ने आज भी येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक अभी 12 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है. लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.





 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ