‘दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके..’, कटिहार में मंदिर के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, जानिए डीएम ने क्या कहा



बिहार के गोपालगंज और कटिहार जिलों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान तनाव फैल गया, जिसके कारण दो अलग-अलग घटनाओं में दो ग्रुपों के बीच झड़पें हुई हैं. ये जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई. गोपालगंज के मांझा इलाके में धार्मिक जुलूस के दौरान करतब दिखाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. झड़प में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं. ये घटना दोपहर के समय मांझा इलाके में हुई.


गोपालगंज जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा, ‘जुलूस में शामिल दो गुटों के लोग करतब दिखाने को लेकर आपस में भिड़ गए. एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.’


इधर, अधिकारियों का कहना है कि एक झड़प कटिहार के नए टोला इलाके में देखने को मिली है. इस इलाके में महावीर मंदिर के पास जैसे ही मुहर्रम जुलूस का जुलूस पहुंचा वैसे ही दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. झड़प के दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई.


हालात पर तुरंत काबू पा लिया- डीएम


हिंसा इतनी बढ़ गई कि उपद्रवियों ने घरों की खिड़कियों के शीशे, दरवाजों पर भी पत्थरबाजी की. मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने उनपर ही हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. हिंसा की जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और उन्होंने घटना के संबंध में नाराजगी जताई और नारेबाजी की.


कटिहार जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा, ‘हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ वहीं, अफवाहों को रोकने और शांति बहाल रखने के लिए गृह विभाग (विशेष शाखा) के निर्देश पर इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवा पर 24 घंटों के लिए रोक लगाई गई.


शांति बनाए रखने की अपील, पुलिस की बढ़ाई तैनाती


कटिहार जिला प्रशासन ने कहा, ‘कटिहारवासियों से अपील अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें. जिला प्रशासन, कटिहार आप सभी से सहयोग की अपील करता है.’ पूर्व डिप्टी सीएम सह नगर विधायक तारकेश्वर प्रसाद ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और दोषियों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है. तनाव को देखते हुए आला अधिकारी लगातार शांति समिति की बैठक कर रहे हैं. मंदिर के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पथराव करने वालों की पहचान की जा सके.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ