भरथना/इटावा, 6 जुलाई 2025: नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रही जलापूर्ति की लचर व्यवस्था से भरथना की जनता परेशान है। बिजली कटौती के बीच सुबह...
भरथना/इटावा, 6 जुलाई 2025:
नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रही जलापूर्ति की लचर व्यवस्था से भरथना की जनता परेशान है। बिजली कटौती के बीच सुबह और शाम मात्र पांच-पांच मिनट के लिए जलापूर्ति हो रही है, जिससे लोगों को पीने तक का पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन महीने से भरथना में जल संकट व्याप्त है, लेकिन नगर पालिका परिषद की ओर से समाधान के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। आम नागरिकों को सुबह-शाम की पांच मिनट की जलापूर्ति में दो बाल्टी पानी तक नहीं मिल पा रहा, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को बेहद कठिनाई हो रही है। अधिकांश लोगों के पास हैंडपंप या समरसेबल की सुविधा नहीं है।
इसके साथ ही व्यापार मंडल ने रेलवे फाटक 20बी पर अंडर ब्रिज बनाए जाने की भी मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित इस फाटक पर लगातार ट्रेनों की आवाजाही से दोनों ओर लंबा जाम लगता है, जिससे आमजन और व्यापारी दोनों परेशान हैं।
ज्ञापन देने वालों में उमेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, हिमांशु पोरवाल, अमन त्रिपाठी, योगेश वर्मा, संत कुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंह सेंगर समेत कई व्यापारी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं