भरथना/इटावा, 6 जुलाई 2025: गोपियागंज निवासी 25 वर्षीय अमन पुत्र बलवीर की शनिवार सुबह पीजीआई सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। अमन पिछले चार...
भरथना/इटावा, 6 जुलाई 2025:
गोपियागंज निवासी 25 वर्षीय अमन पुत्र बलवीर की शनिवार सुबह पीजीआई सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। अमन पिछले चार महीनों से औरैया जनपद के अजीतमल थाने में दर्ज एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में इटावा जेल में बंद था।
शुक्रवार को जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद जब अमन का शव शाम को गांव स्थित आवास पर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर परिजन बिलख पड़े और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।
घटना के बाद से परिजनों में गहरा दुख व्याप्त है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अमन की मौत किस कारण से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं