गाजियाबाद। नंदग्राम के कई पार्क में लगे झूले जर्जर हो गए हैं। इस कारण उनसे हादसा होने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जर्जर झूलों ...
गाजियाबाद। नंदग्राम के कई पार्क में लगे झूले जर्जर हो गए हैं। इस कारण उनसे हादसा होने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जर्जर झूलों को बदलवाने की मांग की है। निगम के उद्यान विभाग ने कई साल पहले पार्क में झूले लगवाए थे। ज्यादातर झूले अब जर्जर हो गए। उनमें बच्चों के खेलते समय टूट कर गिरने का खतरा रहता है। स्थानीय निवासी पंकज कौशिक और वीरेश गुप्ता ने बताया कि पार्षद से नए झूले लगवाने की मांग की है। निगम के उद्यान विभाग से भी झूलों के बदलने की मांग उठाई है। इसके अलावा साफ सफाई और मरम्मत करने की भी मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं