दुर्ग के वार्ड 11 में स्किल डेवलपमेंट समापन समारोह, विधायक गजेंद्र यादव ने किया प्रतिभागियों का सम्मान

 



दुर्ग, 6 जुलाई 2025:


वार्ड क्रमांक 11 में आयोजित स्किल डेवलपमेंट समापन समारोह रविवार को ऐतिहासिक क्षण में तब्दील हो गया जब विधायक गजेंद्र यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में कंप्यूटर, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर कोर्स और आत्मरक्षा जैसे निःशुल्क कोर्स में प्रशिक्षित हुए बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था।


समारोह में पालकगण, समाजसेवी, प्रशिक्षक व वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन वार्ड पार्षद आशीष चंद्राकर के प्रयासों का परिणाम था, जिनके मार्गदर्शन में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया था।


बच्चों ने डिजिटल साक्षरता, सिलाई-कढ़ाई, सौंदर्य कला और आत्मरक्षा की महत्वपूर्ण तकनीकों में दक्षता प्राप्त की। पालकों ने भी बच्चों में आए आत्मविश्वास और व्यवहारिक बदलाव की सराहना की। विधायक गजेंद्र यादव ने कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया सशक्त कदम बताया और कहा कि सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़कर ऐसे कार्यक्रमों को और विस्तार दिया जाएगा।


पार्षद आशीष चंद्राकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में और भी रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण होंगे। इस आयोजन ने सिद्ध किया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में सशक्त परिवर्तन संभव है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ