पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली है. ब...
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली है. बिजली विभाग के पीवीवीएनएन की बात करें तो विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में कावड़ यात्रा के लिए 57 हजार खंभों पर पॉलीथीन कवर करवाई है. साथ ही साथ बिजली विभाग से जुड़े कोई हादसे न हो इसके लिए स्पेशल गैंग को भी तैयार किया है. इस गैंग को 14 जिलों में तैयार किया है जो पूरी मॉनिटरिंग करेगा.
पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन ने कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2 बिंदुओं पर खास ध्यान है. पहला अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई और एक्सीडेंट फ्री कावड़ यात्रा. इस पूरी कावड़ यात्रा के दौरान 24 घंटे की बिजली आपूर्ति दी जाएगी. और ये नियम पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में लागू रहेगा. साथ ही किसी भी हादसे या अनहोनी से बचने के लिए विशेष तैयारियां बिजली विभाग के द्वारा की गई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं