Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

57000 खंभों पर लगाई पॉलीथीन, बनाया स्पेशल गैंग… कावड़ यात्रा को लेकर बिजली विभाग ने की फुलप्रूफ प्लानिंग

  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली है. ब...

 



पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली है. बिजली विभाग के पीवीवीएनएन की बात करें तो विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में कावड़ यात्रा के लिए 57 हजार खंभों पर पॉलीथीन कवर करवाई है. साथ ही साथ बिजली विभाग से जुड़े कोई हादसे न हो इसके लिए स्पेशल गैंग को भी तैयार किया है. इस गैंग को 14 जिलों में तैयार किया है जो पूरी मॉनिटरिंग करेगा.


पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन ने कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2 बिंदुओं पर खास ध्यान है. पहला अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई और एक्सीडेंट फ्री कावड़ यात्रा. इस पूरी कावड़ यात्रा के दौरान 24 घंटे की बिजली आपूर्ति दी जाएगी. और ये नियम पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में लागू रहेगा. साथ ही किसी भी हादसे या अनहोनी से बचने के लिए विशेष तैयारियां बिजली विभाग के द्वारा की गई हैं.


एक्सीडेंट फ्री यात्रा के लिए तैयारी


कुछ साल पहले मेरठ में कावड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था. बिजली के तारों की चपेट में कावड़ आने से 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी. जिससे सबक लेते हुए बिजली विभाग ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. एमडी पावर ईशा दुहन ने कहा कि सभी बिजली के झूलते हुए तारों को टाइट करा दिया गया है. जहां तार की ऊंचाई कम थी उसकी ऊंचाई भी बढ़ाई गई है. साथ ही बिजली के खंभों पर 50 माइक्रोन की पॉलीथीन को चढ़ाया गया है. ये खंभों पर 8 फीट की ऊंचाई तक चढ़ाया गया है. इस पॉलीथीन की खासियत ये है कि इसमें करेंट पास नहीं होता. साथ ही खंभों पर रिफ्लेक्टर भी लगवाए गए है.


स्पेशल गैंग करेगा काम


एमडी पावर ईशा दुहन ने कहा कि विभाग के द्वारा एक स्पेशल गैंग बनाया गया है जो 24 घंटे काम करेगा. सुपर नूडल अधिकारी वा नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो 14 जिलों में लगातार मॉनिटरिंग करने का काम करेंगे. जितने भी कर्मचारी फील्ड अथवा ऑफिस में काम करेंगे उन सब की मॉनिटरिंग नोडल अधिकारियों के द्वारा की जाएगी.




कोई टिप्पणी नहीं