नोएडा, 16 अगस्त 2025: इस्कॉन नोएडा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर की साफ...
इस्कॉन नोएडा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य संपन्न हो गया है, वहीं फूलों और सजावट सामग्री से ब्रज जैसा अद्भुत वातावरण तैयार किया जा रहा है। मंदिर परिसर में फूलों से बने आकर्षक मोर श्रद्धालुओं को मोह लेंगे। भगवान के श्रृंगार के लिए गुलाब, चमेली, जूही, चम्पा, गेंदा, ऑर्किड, कॉर्नेशन सहित अनेक फूलों का उपयोग होगा। जन्माष्टमी के दिन तीन बार विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसके लिए पुजारियों के साथ प्रशिक्षित महिला टीम कार्यरत है। श्रद्धालु आरामदायक और आनंदपूर्ण वातावरण में भगवान का दर्शन कर सकें, इसके लिए इस्कॉन टीम लगातार तैयारियों में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं