Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

एकतरफा मोहब्बत में हुआ नाकाम… रात में कुल्हाड़ी लेकर आया, पति के साथ सो रही युवती को काट डाला

कहते हैं कि एक तरफा मोहब्बत का अंत बड़ा ही भयावह होता है. ऐसा ही कुछ यूपी के गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली के मुडीयारी गांव में भी उस वक्त हु...


कहते हैं कि एक तरफा मोहब्बत का अंत बड़ा ही भयावह होता है. ऐसा ही कुछ यूपी के गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली के मुडीयारी गांव में भी उस वक्त हुआ, जब एक दंपति रात में सोया हुआ था. रात में ही अचानक से एक युवक ने कुल्हाड़ी से दंपत्ति पर हमला कर दिया. मामले में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक की पत्नी से आरोपी युवक एकतरफा मोहब्बत करता था.


वह आए दिन इंस्टाग्राम पर उस महिला से बातचीत किया करता, लेकिन जब वह अपनी मोहब्बत में असफल हो रहा है, तब उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक का नाम संगम राजभर है. मामला 23 जून की रात का है. दरअसल, 23 जून को विनय और उसकी पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे.


पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी थी


इसी दौरान गांव के पास का ही रहने वाला संगम राजभर उनके घर में ही कहीं छुपा था. उसने सोते समय दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. फिर फरार हो गया. इस हमले में विनय और उसकी पत्नी को चोटें लगी, जिसके बाद उनकी तरफ से भुड़कुड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया. मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी.


जब लगा मोहब्बत में नाकाम है, तब उठाया कदम


जांच के दौरान पुलिस को आरोपी युवक संगम राजभर के ब्रह्म बाबा मंदिर के पास होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. फिर आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों की बात माने तो युवक संगम विनय की पत्नी से एकतरफा मोहब्बत करता था, आए दिन वो उससे इंस्टाग्राम पर बात किया करता, लेकिन जब उसे लगा कि वह अपने मोहब्बत में नाकाम हो रहा है, तब उसने इस तरह का कदम उठाया.


रात में सोते समय संगम ने विनय और उसकी पत्नी को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला किया. हालांकि दोनों के जग जाने के कारण उनको हल्की-फुल्की चोटें आईं. आरोपी उस वक्त फरार हो गया. भुड़कुड़ा पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली. इसके बाद पुलिस ने कुल्हाड़ी सहित युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.




कोई टिप्पणी नहीं