Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गोरखपुर: शराब पीनी है, पैसे दो… पत्नी ने किया इनकार, पति ने हैंडपंप के हैंडल से पीट-पीट कर मार डाला

गोरखपुर में पत्नी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने हैंड पंप के हैंडल से उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी, जिस समय यह घटना हुई, उस समय उसके ब...


गोरखपुर में पत्नी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने हैंड पंप के हैंडल से उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी, जिस समय यह घटना हुई, उस समय उसके बच्चे छत पर सो रहे थे. हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. शुक्रवार सुबह जब बच्चे छत से नीचे उतरकर आए तो देखा नीचे मां का शव पड़ा हुआ था. यह पूरा मामला जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छात्रधारी के टोला शाहपुर का है.


सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मृतका के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक पत्नी की पहचान नीलम के रूप में हुई है. वहीं हत्यारोपी पति का नाम सनी है. दरअसल, पत्नी के खाते में ढाई लाख लाख रुपए थे. उस पर ही पति की नजर थी.


पत्नी ने ढाई लाख अपने बैंक में जमा कराए थे


पति आए दिन पत्नी से पैसे मांगता था, जिससे वो शराब पी सके. आरोपी पति बेंगलुरु में रहकर पेंट पॉलिश का काम करता था. एक सप्ताह पहले वह अपने घर आया था. आरोपी तीन भाई है. कुछ साल पहले तीनों भाइयों ने अपनी पैतृक जमीन का कुछ हिस्सा ( 30 डेसिमल) बेच दिया था, जिसमें तीनों भाइयों को 10-10 लाख मिले थे. पत्नी नीलम ने उसमें से ढाई लाख रुपए अपने बैंक में जमा कर लिए थे.


वहीं बाकी पैसे आरोपी पति सनी ने शराब पीने में खर्च कर दिए थे. अब उसकी नजर पत्नी के अकाउंट में पड़े ढाई लाख रुपए पर थी, जिसको पत्नी देने से मना कर रही थी. आरोपी पति उसपर पैसे देने के लिए दबाव बना रहा था. आरोपी पति के दो भाई अलग अलग रहते हैं. आरोपी के तीन बच्चे एक लड़की और दो लड़के हैं. बड़ी बेटी 12 साल की है और दोनों बेटे 9 और 6 साल के हैं. जबसे वह बेंगलुरु से आया था दिन भर नशे में ही रहता था.


गुरुवार रात में पति नशे की हालत में घर आया


गुरुवार की रात में भी वह नशे की हालत में घर पर आया और पत्नी से रुपए मांगने लगा. पत्नी के मना करने पर वह झगड़ा करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया, जिसे देख वहां मौजूद उसके बच्चे रोने लगे. इसके बाद वह तीनों बच्चों को लेकर छत पर चला गया. जब बच्चे सो गए तब वह नीचे उतरकर आया और अपनी पत्नी से फिर पैसे मांगने लगा.


कर डाला जघन्य अपराध


पत्नी के मना करने पर उसने हैंडपंप के हैंडल से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. आवाज बाहर न जाए, इसलिए उसने टीवी की आवाज तेज कर दी थी. शुक्रवार की सुबह जब बच्चे छत से उतरकर नीचे आए दो देखा कि उनकी मां जमीन पर मृत पड़ी थी. इसके बाद बच्चों ने अपने बड़े पापा को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


वहीं हत्या करने के बाद आरोपी पति ने अपने भाई से पांच हजर रुपयों की मांग की, लेकिन भाई ने रात में पैसे ना होने की बात कही. इसके बाद आरोपी बैग लेकर रात में ही फरार हो गया. मृतक पत्नी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश चल रही है. जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.




 

कोई टिप्पणी नहीं