Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

महंगाई आठ वर्ष के न्यूनतम स्तर पर

 नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बीती जुलाई में देश की औसत महंगाई दर आठ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची गई। दालों, सब्जियों, अनाज, अंडे, चीनी, मिठ...


 नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बीती जुलाई में देश की औसत महंगाई दर आठ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची गई। दालों, सब्जियों, अनाज, अंडे, चीनी, मिठाई, परिवहन एवं संचार, शिक्षा से जुड़ी कीमतों में कमी के कारण महंगाई दर में गिरावट आई है। जुलाई में महंगाई दर में जून के मुकाबले 0.55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित औसत महंगाई दर 1.55 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो जून में 2.10 प्रतिशत रही थी। मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि बीते महीने सालाना आधार पर महंगाई दर (सीपीआई) जून 2017 के बाद सबसे निम्न स्तर पर पहुंची।

जून 2017 में महंगाई दर 1.54 फीसदी रही थी।




कोई टिप्पणी नहीं