Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन का असर; मर्सिडीज के स्क्रैप होने पर शख्स का छलका दर्द, तगड़े कमेंट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओवर एज हो चुके वाहनों को फ्यूल नहीं देने के घटनाक्रम के बीच कुछ लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को बेच रहे हैं, तो कुछ...


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओवर एज हो चुके वाहनों को फ्यूल नहीं देने के घटनाक्रम के बीच कुछ लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को बेच रहे हैं, तो कुछ लोग इनकी तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर अपने दुखभरे पोस्ट लिख रहे हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच दिल्ली के एक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पिता की वेल मेंटेन 16 साल पुरानी मर्सिडीज-बेंज ई280 वी6 को 'विंटेज स्क्रैप' से अधिक कुछ नहीं बताए जाने पर अपनी पीड़ा जाहिर की है।


कार की एक तस्वीर शेयर करते हुए रतन ढिल्लन ने लिखा- यह मेरे पिता की 16 साल पुरानी मर्सिडीज E280 V6 है। यह अभी भी सड़कों पर आधुनिक कारों से ज्यादा स्वच्छता के साथ चल रही है। इसका हर एक बटन और इंजन बखूबी काम करता है? यह आज भी महज 6 से 7 सेकंड में 0 से 100 की.

 
रतन ढिल्लन आगे लिखते हैं कि यह पलूशन नहीं फैलाती लेकिन दुख की बात है कि मुझे इसे विंटेज स्क्रैप कहना पड़ रहा है। मैं सरकार को चुनौती देता हूं कि वह साबित करे कि यह प्रदूषण फैलाती है। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, वे इसे दंडित करेंगे! इस पोस्ट को 30 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। इसने सोशल मीडिया पर नई तरह की चर्चा को जन्म दिया है।

कुछ यूजर्स ने रतन ढिल्लन के प्रति सहानुभूति जताई। एक यूजर ने कहा- क्या आप कार को गैर-एनसीआर क्षेत्र में हटा सकते हैं जहां इसे अभी भी चलाया जा सकता है? एक अन्य ने लिखा- अधिकांश देशों में विंटेज कारों के लिए हेरिटेज लाइसेंस की व्यवस्था होती है। इसे क्लब परमिट स्कीम कहा जाता है। हमारे देश में भी ऐसा होना चाहिए।


वहीं इससे इतर एक यूजर ने कहा- केवल इसलिए नियम नहीं बदलेंगे क्योंकि आपके पिता के पास मर्सिडीज है। सरकार के नियम कायदों का पालन करें या ऐसी जगह चले जाएं जहां कोई नियम न हों। एक अन्य ने कहा- आपको इसे बेचना चाहिए, है न? कितना? इस बीच एक अन्य शख्स ने अपनी 8 साल पुरानी रेंज रोवर को बेचने का फैसला लिया है।




 

कोई टिप्पणी नहीं