राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओवर एज हो चुके वाहनों को फ्यूल नहीं देने के घटनाक्रम के बीच कुछ लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को बेच रहे हैं, तो कुछ...
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओवर एज हो चुके वाहनों को फ्यूल नहीं देने के घटनाक्रम के बीच कुछ लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को बेच रहे हैं, तो कुछ लोग इनकी तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर अपने दुखभरे पोस्ट लिख रहे हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच दिल्ली के एक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पिता की वेल मेंटेन 16 साल पुरानी मर्सिडीज-बेंज ई280 वी6 को 'विंटेज स्क्रैप' से अधिक कुछ नहीं बताए जाने पर अपनी पीड़ा जाहिर की है।
कुछ यूजर्स ने रतन ढिल्लन के प्रति सहानुभूति जताई। एक यूजर ने कहा- क्या आप कार को गैर-एनसीआर क्षेत्र में हटा सकते हैं जहां इसे अभी भी चलाया जा सकता है? एक अन्य ने लिखा- अधिकांश देशों में विंटेज कारों के लिए हेरिटेज लाइसेंस की व्यवस्था होती है। इसे क्लब परमिट स्कीम कहा जाता है। हमारे देश में भी ऐसा होना चाहिए।
वहीं इससे इतर एक यूजर ने कहा- केवल इसलिए नियम नहीं बदलेंगे क्योंकि आपके पिता के पास मर्सिडीज है। सरकार के नियम कायदों का पालन करें या ऐसी जगह चले जाएं जहां कोई नियम न हों। एक अन्य ने कहा- आपको इसे बेचना चाहिए, है न? कितना? इस बीच एक अन्य शख्स ने अपनी 8 साल पुरानी रेंज रोवर को बेचने का फैसला लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं