दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब तीनों स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ...
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब तीनों स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की रेखा सरकार और एलजी वी के सक्सेना की जमकर तारीफ करते हुए कहा- मैं दिल्ली सरकार को हृदय से बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से तालियां भी बजवाईं।
दिल्ली सरकार को दी बधाई
दरअसल अमित शाह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम से जुड़े तीन आपराधिक कानूनों की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। तभी उन्होंने दिल्ली सरकार और एलजी की तारीफ करते हुए कहा- मैं दिल्ली सरकार को हृदय से बधाई देना चाहता हूं।
शाह ने तारीफ करके बजवाईं तालियां
अमित शाह ने हंसते हुए कहा कि दिल्ली की एक प्रॉब्लम ये भी है कि गृह मंत्रालय की सबसे ज्यादा कठोरता दिल्ली के साथ ही होती है। इसके बाद उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि मुझे ये कहने में कोई झिझक नहीं है कि सभी राज्यों में तीनों कानूनों का सबसे अच्छा और सबसे जल्दी इम्प्लीमेंटेशन दिल्ली सरकार ने किया है। शाह ने सभा में मौजूद लोगों से कहा- उप राज्यपाल महोदय और मुख्यमंत्री महोदया के लिए जोरदार ताली बजाकर समर्थन करें।
मोदी सरकार ने भारतीय न्याय प्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में जिन तीन नए कानूनों की आधारशिला रखी थी। उन कानूनों को देशभर में लागू हुए एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नए कानूनों की एक वर्ष की उपलब्धियों पर संवाद किया गया था, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना समेत तमाम लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं