उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में दर्शन के लिए आते हैं. ये मंदिर काफी प्रसिद्ध...
उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में दर्शन के लिए आते हैं. ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है. लेकिन इन दिनों मंदिर को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. मंदिर को लेकर कहा गया कि मंदिर 3 साल के लिए बंद हो रही है. इसको लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया.
प्रशासन ने मामले में कार्रवाई की और बताया कि मंदिर बंद होने की बात महज एक अफवाह है. मथुरा जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर बंद होने की बात कही गई है. वह बिल्कुल गलत और झूठी अफवाह है. ऐसा कुछ भी नहीं है. मंदिर यथार्थ समय से खुल रहा है और भक्त दर्शन कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं