राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में संचालित गुरुकुल शांतिधाम में एक महिला साध्वी के साथ रेप का मामला आया है. गुरु...
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में संचालित गुरुकुल शांतिधाम में एक महिला साध्वी के साथ रेप का मामला आया है. गुरुकुल शांतिधाम में हुई इस रेप की वारदात की वजह से जिले की शांति भंग हो गई है. खबर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आश्रम संचालिका 60 वर्षीय दिव्य योग माया सरस्वती और उनकी सहायिका शबनम को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि अभी भी रेप को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है. इस आरोपी की पहचान गोकुल के रूप में हुई है.
आरोप है कि आश्रम संचालिका व महिला कर्मी ने पीड़ित साध्वी को झांसे में लेकर पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. वहीं जब वह बेहोश हो गई तो उसे रेप के लिए आरोपी गोकुल को सौंप दिया. पीड़िता के मुताबिक होश आने पर उसने घटना का विरोध किया. इस दौरान तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी. साथ ही उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.

कोई टिप्पणी नहीं