पश्चिम बंगाल: बम धमाके में जख्मी लड़की की मौत… CM ममता बनर्जी ने जताया दुख


पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में एक देसी बम के फटने से घायल लड़की की मौत हो गई है. मृतक की उम्र 13 साल की थी. सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निधन पर दुख प्रकट किया है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि बम किसने रखा था.


सीएम ममता ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘मैं कृष्णानगर पुलिस जिले के बारोचंदगर में हुए विस्फोट में एक युवती की मौत से स्तब्ध और बहुत दुखी हू. दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं’. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कानूनी कार्रवाई करेगी.


 

दोषियों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी


वहीं बंगाल पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लड़की की मौत की जानकारी दी. पुलिस ने पोस्ट में कहा ‘कृष्णानगर पुलिस जिले के कालीगंज थाना क्षेत्र में बम विस्फोट में घायल 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. हम घटना के पीछे के दोषियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जोरों पर है’. इसके आगे पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.


 

इस बीच चुनाव आयोग ने इस घटना के बारे में डीएम से रिपोर्ट मांगी है. आरोप तृणमूल कांग्रेस पर हैं. जीत के जश्न में बम की क्या जरूरत थी, यह बड़ा सवाल है. वहीं ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि अगर टीएमसी के हाथ में रहा तो आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की आस्था खत्म हो जाएगी.




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...