Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बांके बिहारी दर्शन से पहले गए यमुना में स्नान करने, नदी में फिसला पैर, डूब गए दो युवक

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां राजस्थान से बांके बिहारी के दर्शन के लिए दो युवक यमुना में डूब गए. ...


उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां राजस्थान से बांके बिहारी के दर्शन के लिए दो युवक यमुना में डूब गए. इनमें से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. मृत युवक की पहचान बाड़मेर के खारड़ा गांव के रहने वाले झंझार के रूप में हुई है. वहीं लापता युवक भी खारड़ा गांव का ही रहने वाला है और उसका नाम रमेश है. घटना शनिवार दोपहर बाद की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है.


पुलिस के मुताबिक झंझार और रमेश शनिवार को बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे. यहां आने के बाद उन्होंने सबसे पहले यमुना महारानी में श्रद्धा की डुबकी लगाकर आचमन करने का फैसला किया. इसके लिए वह जुगल घाट पर पहुंचे और स्नान करते समय अचानक इनका पैर फिसल गया. इससे ये गहरे पानी में चले गए. जब तक किनारे पर खड़े लोगों को एहसास हुआ, ये दोनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में और अंदर गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे.


एक युवक का शव मिला


आनन फानन में घटना की जानकारी घाट पर मौजूद गोताखोरों और पुलिस को दी गई. लेकिन जब तक बचाव कार्य शुरू होता, काफी देर हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक गोताखोरों ने झंझार को तो पानी से निकाल लिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं यमुना में रमेश की तलाश जारी है. बता दें कि तीर्थ नगरी वृंदावन में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लोग इस दौरान अपने आराध्य के दर्शन करने के साथ ही यमुना महारानी के दर्शन के लिए भी जाते हैं.


आए दिन होती है दुर्घटनाएं


इस दौरान कुछ लोग तो यमुना जल से आचमन करते हैं, लेकिन काफी लोग यहां आने के बाद डुबकी लगाने की भी कोशिश करते हैं. इसके लिए जगह जगह घाट बने हुए हैं. यहां लोगों को किनारे पर ही स्नान करने की अनुमति है, लेकिन कुछ दु:साहसी लोग गहरे पानी में चले जाते हैं. इसकी वजह से दुर्घटनाएं भी होती रहती है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के संबंध में इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.


 


कोई टिप्पणी नहीं