Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कालिंदी कुंज के जाम का NHAI ने निकाला समाधान, खर्च होंगे 500 करोड़ और सरपट दौड़ेंगे वाहन; लेकिन कैसे?

दिल्ली के कालिंदी कुंज चौराहे को अब रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने वाली है. इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI...


दिल्ली के कालिंदी कुंज चौराहे को अब रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने वाली है. इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक फ्लाईओवर और एक इंटरचेंज बनाने का प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत डीपीआर बनाने के लिए एनएचएआई ने कंसलटेंट नियुक्त कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. प्रोजेक्ट तैयार होने पर कालिंदी कुंज के रास्ते दक्षिण दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा.


एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी ने कालिंदी कुंज ब्रिज पर घंटों लगने वाले जाम की समस्या का आंकलन करते हुए एक अध्ययन कराया था. इसमें पाया गया कि कालिंदी कुंज चौराहे पर दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा का ट्रैफिक मिलता है. इसकी वजह से ट्रैफिक बाधित होता है और दोनों तरफ लंबा जाम लगता है. खासतौर पर सुबह और शाम को यह स्थिति रोज ही बनती थी.


यूपी पीडब्ल्यूडी ने की थी सिफारिश


इस संबंध में यूपी पीडब्ल्यूडी ने कालिंदी कुंज चौक पर फ्लाईओवर और इंटरचेंज बनाने की सिफारिश की थी. इस सिफारिश को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई ने भी यहां सर्वे कराया और अब समस्या के सथाई समाधान के लिए फ्लाईओवर एवं इंटरचेंज बनाने को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा. इसके लिए कंसलटेंट की नियुक्ति हो गई है. डीपीआर मंजूर होते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करा दिया जाएगा.


सीआरआरआई ने भी किया था अध्ययन


कालिंदी कुंज चौराहे पर लगने वाले जाम के संबंध में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) ने भी किया था. यह अध्ययन कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के अलावा दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच से गुजरने वाली ट्रैफिक और इस दौरान पैदा होने वाली बाधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया था. इसी संबंध में पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के साथ मीटिंग भी हुई थी.




कोई टिप्पणी नहीं