Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

एक ही परिवार में दो मत… बांके बिहारी कॉरिडोर पर बंटे मोहित गोस्वामी और उनके पिता

विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर बनने वाले कॉरिडोर को लेकर एक ही परिवार में दो मत देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ गोस्वामी समाज ...


विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर बनने वाले कॉरिडोर को लेकर एक ही परिवार में दो मत देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ गोस्वामी समाज विरोध कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ गोस्वामी समाज के लोग अपना समर्थन देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.


विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी पर बनने वाले कॉरिडोर को लेकर लगातार विरोध जारी है. 2 दिन पहले TV9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रेमानंद महाराज के गुरु मोहित मराल गोस्वामी ने बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने सरकार पर भी सवाल उठाया था और कहा था कि जो मूलभूत सुविधा नहीं दे पा रही है वह कॉरिडोर बनाकर क्या करना चाहती है?


वही प्रेमानंद महाराज के गुरु मोहित गोस्वामी के पिता राधेश लाल गोस्वामी का बयान भी सामने आ गया है. जिसमें उन्होंने कॉरिडोर को लेकर समर्थन दे दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि एक ही घर में दो तरह के मत आखिर कैसे हो सकते हैं?

जहां एक तरफ पुत्र द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो डाली जा रही है और कॉरिडोर को लेकर तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं. वह कह रहे हैं कुंज बिहारी को कुंज बिहारी ही रहने दिया जाए, कॉरिडोर बिहारी न बनाया जाए. दूसरी तरफ उनके पिताजी का कहना है हम सरकार के साथ पूरे समर्थन में हैं. किसी का कुछ नहीं होगा बल्कि और अच्छा सौंदर्य कारण होगा सरकार जो कर रही है वह अच्छा कर रही है.


मोहित गोस्वामी के पिता नाराज


दरअसल यह मामला सोमवार की दोपहर का है जब ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर में बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में बैनर टांगा गया था. वहीं एक विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम भी रखा गया था. जब यह बैनर मंदिर में टंगा हुआ देखा गया तो इस पर नजर मोहित गोस्वामी के पिताजी की पड़ गई जिसको लेकर वह आक्रोशित हो गए.


उन्होंने कमेटी से इस बात की शिकायत की. जब उनकी शिकायत की बात सामने आई तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि आप आखिर इतने आक्रोशित क्यों हैं तो उन्होंने कहा कि मंदिर में जो यह बैनर टंगा हुआ है यह बिल्कुल ठीक नहीं है.


एक ही परिवार में दो मत


यदि गोस्वामियों को प्रदर्शन करना है, विरोध करना है तो बांके बिहारी मंदिर में जाकर करें. यहां कोई भी प्रदर्शन नहीं होगा. हम सरकार के साथ समर्थन में हैं और तो और जो कॉरिडोर बन रहा है वह बहुत अच्छा है. अब एक ही घर के दो लोगों के बयानों के बाद सभी लोग यह कह रहे हैं आखिर हो क्या रहा है क्या कॉरिडोर से गोस्वामी जनों का नुकसान होगा या फिर फायदा?




कोई टिप्पणी नहीं