Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

यूपी में खूब चलेगी आंधी और बसरेंगे बादल, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ समेत 45 जिलों में यलो अलर्ट

  इन दिनों नौतपा चल रहा है, लेकिन देश में नौतपा की तपन महसूस नहीं हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी नौतपा अपनी तपन लोगों को महसूस नहीं करा पा र...

 


इन दिनों नौतपा चल रहा है, लेकिन देश में नौतपा की तपन महसूस नहीं हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी नौतपा अपनी तपन लोगों को महसूस नहीं करा पा रहा है. आज से जून का महीना शुरू हो चुका है. जून महीने शुरुआत के साथ ही यूपी में बादलों की आवाजाही दिख रही है. भारतीय मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव होने की बहुत संभावना नहीं है.


मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों के कई जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, बदांयू, बरेली, रामपुर, संभल, अलीगढ़, हाथरथ, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और बिजनौर में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं.


यूपी में अगले दो- तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही


मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और परिसंचरण के कारण उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही देखी जाएगी. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के अयोध्या,आजमगढ़, बहराइच,बांदा,फतेहपुर,गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मैनपुरी, नोएडा में कहीं कम तो कहीं अधिक बरसात देखने को मिली. बरसात के बाद इन जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.


आगरा में सबसे ज्यादा तापमान


उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान आगरा में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आगरा के अलावा लखनऊ, वाराणसी, मोरादाबाद, हरदोई, हमीरपुर, बाराबंकी और बहराइच में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.




 

कोई टिप्पणी नहीं