Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बहराइच में फिर लौट आया भेड़िया! मां की गोद से बच्चे को ले भागा आदमखोर जानवर, गन्ने के खेत में मिला शव

 क्या उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फिर भेड़िया लौट आया है?… ये सवाल इसलिए हो रहा है कि, क्योंकि जिस महसी इलाके में अभी साल भर पहले भेड़िय...


 क्या उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फिर भेड़िया लौट आया है?… ये सवाल इसलिए हो रहा है कि, क्योंकि जिस महसी इलाके में अभी साल भर पहले भेड़ियों ने आतंक मचाया था, वहीं पर सोमवार देर रात एक दो वर्षीय बच्चे को एक आदमखोर जानवर उठा ले गया. बच्चे की मां ने जब आवाज लगाई तो आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. काफी देर तक खोजबानी करने के बाद बच्चे का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ.


घटना महसी इलाके के हरदी थाना क्षेत्र के गढीपुरवा गांव की है. बच्चे का नाम आयुष (2) था. आयुष सोमवार रात अपनी मां खुशबू की गोद में सोया हुआ था. तभी अचानक एक आदमखोर जानवर आया और आयुष को मां की गोद से छीनकर ले भागा. बदहवास हालत में मां खुशबू चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को खुशबू ने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीण आयुष की तलाश में जुट गए. इसी बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी.


वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ आयुष की तलाश में जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि काफी देर तक खोजबीन करने के बाद आयुष का शव एक गन्ने के खेत में मिला. जानवर बच्चे के दोनों हाथ और एक पैर खा गया था, जबकि शरीर पर कई जगह दांतों के निशान थे.


भेड़िये के हमले से 10 लोगों की गई थी जान


वहीं मृतक आयुष की मां खुश्बू की मानें तो बच्चे को भेड़िया ही ले गया था. उन्होंने बताया कि देर रात बच्चा उनकी गोद में सो रहा था, तभी भेड़िया बच्चे को लेकर चला गया. इस घटना के बाद से इलाके में एक बार फिर भेड़िये को लेकर दहशत फैल गई है. चूंकि इसी महसी इलाके में पिछले साल भेड़िये ने एक महिला समेत 10 बच्चों को निवाला बना लिया था, जबकि 60 से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे.


DFO अजीत सिंह ने दी जानकारी


फिलहाल वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. DFO अजीत सिंह ने बताया कि जिस जगह बच्चे का शव मिला है, वहां से कुछ दूरी पर सियार देखे गए हैं. हालांकि जांच करने के बाद ही स्थित साफ की जा सकेगी कि किस जानवर ने बच्चे को निवाला बनाया है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही, जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और गश्त बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है.




कोई टिप्पणी नहीं