Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अयोध्या में मानवता शर्मसार, होटल में 13 साल की बच्ची से छेड़छाड़… पीड़ित पिता ने सोशल मीडिया पर सुनाया दर्द

अयोध्या में जहां एक ओर करोड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. वहीं इस पवित्र भूमि पर एक परिवार के साथ जो हुआ उससे मानवता शर्...


अयोध्या में जहां एक ओर करोड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. वहीं इस पवित्र भूमि पर एक परिवार के साथ जो हुआ उससे मानवता शर्मसार हो गई. बिहार के भोजपुर जिले के आरा निवासी एक शख्स 29 मई को अपनी पत्नी, 13 साल की बेटी और छोटे बेटे के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आए थे. सुबह 3 बजे अयोध्या पहुंचे तो एक ऑटो चालक उन्हें राम मंदिर के पास सस्ते होटल में ठहराने के बहाने से सप्तसागर कॉलोनी के “न्यू श्रीराम पैलेस” होटल ले गया.


अगले दिन परिवार भरत कुंड और सूर्य कुंड घूमने गया. राम मंदिर दर्शन के दौरान अधिक थकान के कारण शख्स की पत्नी बेहोश हो गईं. मंदिर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें श्रीराम अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद जब परिवार दोपहर 11:30 बजे होटल लौटा, तो होटल कर्मचारी आदित्य ने उन्हें एक और दिन रुकने का आग्रह किया. दुखद मोड़ तब आया जब रात लगभग 1:30 बजे शख्स की बेटी बाथरूम गई. तभी होटल मालिक का साला सौरभ गुप्ता, जो नशे में था, दरवाजा ठेलकर कमरे में घुस आया और बाथरूम में किशोरी से बदसलूकी करने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर शख्स की नींद खुली. शोर सुनते ही आरोपी वहां से भाग गया और आदित्य ने शख्स को चुप रहने की सलाह दी.


भय के माहौल में की वापसी


इस घटना से शख्स की पत्नी पूरी तरह टूट गईं और फिर से बेहोश हो गईं. भय और असहायता के माहौल में शख्स अपने परिवार को लेकर तत्काल होटल से निकल गए और वापस बिहार लौट आए. वहां पहुंचकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के ज़रिए अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई. शख्स का कहना है कि वे आर्थिक रूप से मजबूर थे, न रुक सकते थे, न लड़ सकते थे. उन्होंने होटल मालिक और आरोपी सौरभ गुप्ता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


सीओ अयोध्या को सौंपी जांच


वहीं इस पूरे मामले में अयोध्या पुलिस हरकत में आई है. अयोध्या के SSP ने इस पूरे मामले की जांच CO अयोध्या आशुतोष तिवारी को सौंपी है. CO अयोध्या ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया है. एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ने घटना की कोई पुलिस में शिकायत नहीं दी थी. सोशल मीडिया पर आए वीडियो का SSP अयोध्या ने गंभीरता से संज्ञान लिया है और मामले की जांच CO अयोध्या को सौंपी गई है.




कोई टिप्पणी नहीं