Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी, आगरा बना सबसे गर्म शहर; जानें कब होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. तीन दिन से यहां पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोगों को ना तो दिन में चैन मिल रहा और ना ही रात म...


उत्तर प्रदेश में गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. तीन दिन से यहां पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोगों को ना तो दिन में चैन मिल रहा और ना ही रात में सुकून. बुंदेलखंड में रविवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं 44.8°C अधिकतम तापमान के साथ आगरा प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर बना. मौसम विभाग ने वायुमंडल में बनी परिस्थितियों का अध्ययन करनेके बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई है. हालांकि 11 जून से बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के मुताबिक अधकितम तापमान तो बढ़ा ही है, अधिकतम और न्यूतनतम तापमान में अंतर भी कम हुआ है. इसकी वजह से रात में भी भीषण गर्मी का एहसास हो रहा. इसकी वजह से लोग रात में चैन से सो नहीं पाए. बीती रात तो आलम यह था कि कूलर-पंखे में सोने वाले लोग पूरी रात करवट ही बदलते रह गए. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ही अभी तीन दिनों तक ऐसी ही गर्मी पड़ने वाली है. बल्कि संभावना तो ये भी है कि तापमान एक से दो डिग्री और बढ़े.


11 जून से बारिश के आसार


मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 11 जून से बारिश होने की संभावना है. हालांकि अभी भी छिटपुट बारिश ही होगी. भरपूर बारिश थोड़ा समय और लग सकता है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 45°C से अधिक दर्ज किया गया है. दरअसल प्रदेश में सक्रिय मौसमी तंत्रों का प्रभाव समाप्त होने की वजह से मौसम शुष्क हो रहा है. इसकी वजह से विकिरणीय ऊष्मन बढ़ा है.


आगरा-झांसी बने सबसे गर्म शहर


रविवार को आगरा में गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिए. अधिकतम तापमान 44.8°C के साथ यह शहर प्रदेश का सबसे गर्म शहर बन गया. इसी प्रकार झांसी अधिकतम तापमान 44.7°C के साथ दूसरे नंबर पर रहा. वहीं 43.8°C तापमान के साथ उत्तर प्रदेश का प्रयागराज और उरई तीसरे सबसे गर्म स्थान रहे है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में आगामी 10 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 9 से 11 जून के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह धूल भरी आंधी के साथ लू चल सकती है. इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 9 और 10 जून को लू चलने कि पूरी संभावना है.


11 जून से बदलेगा मौसम


मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलेगा. बलिया से लेकर लखनऊ तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में 2-3°C की गिरावट आ सकती है. 11 जून के बाद प्रदेश में लू की परिस्थितियां भी शिथिल पड़ जाएंगी. उन्होंने बताया कि थार मरुस्थल से चलने वाली गर्म हवाओं ने रविवार को उत्तर प्रदेश का मौसम बेहद गर्म कर दिया था. देखा जाए तो रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है.




कोई टिप्पणी नहीं