दिल्ली के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, जहां एक तरफ दिन में तेज धूप दिल्ली के लोगों को गर्मी से बेहाल कर रही है. वहीं शाम को बारिश से कुछ...
दिल्ली के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, जहां एक तरफ दिन में तेज धूप दिल्ली के लोगों को गर्मी से बेहाल कर रही है. वहीं शाम को बारिश से कुछ राहत मिल जाती है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना हुआ है. इसके बाद उमस का भी दिल्ली वालों को सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को भी दिल्ली में दिन में तेज धूप खिली और शाम होते-होते दिल्ली का मौसम बदल गया. शनिवार को शाम में धूलभरी आंधी चली और हल्की बारिश हुई.
आंधी के चलते दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का तापमान लगभग आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसकी वजह से एयर इंडिया की गोवा-दिल्ली फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा और कई उड़ानों में भी देरी हुई. इस साल मई के महीने में दर्ज की गई यह छठी बड़ी आंधी थी. अब मौसम विभाग ने रविवार से बुधवार तक भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जाहिर की है.

कोई टिप्पणी नहीं