उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बसपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर ललितपुर जिला कारागार में हत्या की साजिश के आरोप में बंद है. लेकिन उन्हें जेल म...
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बसपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर ललितपुर जिला कारागार में हत्या की साजिश के आरोप में बंद है. लेकिन उन्हें जेल में ही VIP सुविधाएं दी जा रही थीं. इन VIP सुविधाएं मिलने का खुलासा तब हुआ, जब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने इन सुविधाओं को लेकर जेल अधीक्षक से सवाल किया गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. अब उन पर कार्रवाई होगी.
हत्या की साजिश के आरोपी रिजवान जहीर को ललित पुर जिला कारागार में वीआईपी सुविधाएं दी जा रही थी. उनकी बैरक में ब्रांडेड खाने-पीने का सामान मिला. इसके साथ ही उसके तकिए के नीचे से 30000 रुपये भी मिले. इसका खुलासा शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल के निरीक्षण के दौरान हुआ. जब वह जेल की बैरक संख्या 5A में गए तो वहां की सुविधाएं VIP थीं.

कोई टिप्पणी नहीं