Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सिक्किम में बारिश और लैंडस्लाइड से तबाही, 1500 टूरिस्ट फंसे, 8 पर्यटकों की तलाश भी रोकी

सिक्किम के मंगन में कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी है. लगातार भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़कों का रास्ता ...


सिक्किम के मंगन में कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी है. लगातार भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़कों का रास्ता बंद हो गया, जिससे उत्तरी सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में करीब 1,500 पर्यटक फंस गए. दूसरी ओर, बारिश की वजह से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया और 8 पर्यटक जो लापता थे, उनकी तलाश को स्थगित कर दिया गया. प्रशासन ने कहा कि चुंगथांग से लाचेन और लाचुंग को जोड़ने वाली सड़क सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.


दरअसल, मंगन जिले में गुरुवार रात को तीस्ता नदी में एक पर्यटक वाहन गिर गया, जिसमें 11 लोग सवार थे. नदी में वाहन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. इसी दुर्घटना में अन्य 8 लोग लापता हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही थी, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ने से उनकी तलाश रोक दी गई है.


लाचेन में 115 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे


मंगन के एसपी सोनम देचू भूटिया ने कहा कि लाचेन में 115 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से दोनों दिशाओं के निकास बंद कर दिए गए हैं. इसीलिए पर्यटकों को यह सलाह दी जाती है कि इस स्थिति में वह जहां हैं वहीं रहें. सड़कें पूरी तरह खुल जाने के बाद ही वह किसी दूसरी जगह जाएं. अधिकारियों का कहना है कि जिले में पूरे दिन लगातार भारी बारिश होती रही, जिससे आम लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


बारिश की वजह से कई सेवाएं स्थगित


अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश की वजह से शुक्रवार दोपहर को ही बिजली कटौती कर दी थी, जो आज शाम को बहाल की गई है. जबकि अभी तक पेयजल की सुविधा पूर्ण रूप से बहाल नहीं की गई है. करीब 24 घंटे बाद दोपहर करीब 3 बजे मोबाइल संपर्क चालू हुआ. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बादल फटने की वजह से लाचुंग सड़क का रास्ता बंद हो गया था जिसे आज शाम बहाल कर दिया गया.


मौसम में सुधार होने पर तलाश फिर से शुरू होगी


मंगन के जिला कलेक्टर अनंत जैन ने कहा कि मौसम में सुधार होने पर 8 लापता पर्यटकों को तलाशने का काम फिर से शुरू किया जाएगा. वह उसी जगह तैनात है जहां पर्यटक वाहन गिरा था. उन्होंने कहा कि तेज बारिश और तीस्ता नदी में उफान की वजह से 8 लापता व्यक्तियों की तलाश में रुकावट आ गई थी. मौसम की स्थिति में सुधार होते ही खोज फिर से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर नदी के किनारे चार पहचान पत्र और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए है, जिसकी पहचान की जा रही हैं.




कोई टिप्पणी नहीं