Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मदरसे के नाबालिग छात्र से कुकर्म… इस्लाम का प्रचार करने वाले नबी हसन घिरे, क्या होगा एक्शन?

  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर हैदरी दल 25 बरेली नाम का ग्रुप चला रहा थ...


 उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर हैदरी दल 25 बरेली नाम का ग्रुप चला रहा था. इस ग्रुप के जरिए वह धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डाल रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी पर एक मदरसे के छात्र के साथ कई महीनों तक कुकर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी गंभीर आरोप है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसमें 40 आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं.


बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पिपरथरा गांव के रहने वाला मोहम्मद नबी हसन, शाहजहांपुर के गुलशने मुस्तफा मदरसे में दीनी तालीम ले रहा था. यहीं एक नाबालिग छात्र के साथ उसने कुकर्म किया. छात्र ने जब इसका विरोध किया तो नबी हसन ने उसकी वीडियो बना ली और वायरल करने की धमकी देकर कई बार गंदी हरकतें करता रहा. पीड़ित छात्र ने आखिरकार हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद मामला सामने आया.


साठा पुलिया से पकड़ा गया आरोपी


पुलिस की जांच में सामने आया कि नबी हसन ने न सिर्फ कुकर्म किया बल्कि पीड़ित के मोबाइल से हैदरी दल 25 बरेली नाम की एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस पर आपत्तिजनक व भड़काऊ धार्मिक पोस्ट शेयर कीं. इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी नबी हसन बीसलपुर रोड स्थित साठा पुलिया के पास खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया.


आरोपी ने कबूला जुर्म


गिरफ्तारी के वक्त उसके पास जो मोबाइल मिला, उसमें अश्लील वीडियो और फर्जी इंस्टाग्राम ग्रुप के सबूत मिले. पूछताछ में नबी हसन ने खुद कबूल किया कि वही हैदरी दल 25 बरेली ग्रुप का एडमिन है और वही धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करता था. पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल से करीब 40 आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए गए हैं, जिनमें कुकर्म से जुड़ी क्लिपिंग भी हैं.


पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस


मोहम्मद नबी हसन की पढ़ाई सिर्फ कक्षा 5 तक हुई है, लेकिन वह धार्मिक शिक्षा के नाम पर मदरसे में रहकर कई महीनों से गलत काम कर रहा था. एसपी साउथ बरेली ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़ी सामग्री को साइबर सेल जांच रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी का उद्देश्य सिर्फ एक समुदाय विशेष को भड़काना और मासूम बच्चों को गुमराह करना था.


आरोपी को भेजा गया जेल


उसकी गिरफ्तारी से बरेली में एक बड़ा अपराध रोका गया है. अब पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है कि कहीं और भी इस ग्रुप के जरिए कोई गलत गतिविधि तो नहीं चलाई जा रही थी. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है.




कोई टिप्पणी नहीं