उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने टीचर पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रता...
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने टीचर पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जान से मारने की कोशिश करने और अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला कुसुम ने इज्जतनगर थाने में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुरालियों का रवैया पूरी तरह बदल गया. पति के टीचर बनते ही सभी ने उस पर 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कुसुम की शादी 18 जुलाई 2018 को बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर के रहने वाले आलोक कुमार से हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. शादी में लड़की के परिजनों ने 11 लाख रुपये नकद, दान-दहेज और एक मोटरसाइकिल भी दी थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक था. जैसे ही पति की सरकारी नौकरी टीचर के पद पर लगी, उसके बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. महिला का आरोप है कि उसकी सास ने साफ-साफ कहा कि उनके बेटे के लिए 70 लाख रुपये दहेज देने वाले रिश्ते आ रहे हैं. अगर वह अपने मायके से 50 लाख रुपये लेकर आएगी तभी उसे इस घर में रखा जाएगा, नहीं तो तलाक दे दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं